ट्रेन VS एरोप्लेन जानें किसका इंजन होता है ज्यादा ताकतवर

2/13/2020 6:09:53 PM

ऑटो डैस्क: आज के दौर में ट्रेन और एरोप्लेन यातायात के दो महत्वपूर्ण साधन हैं। ट्रेन से जहां एक साथ हजारों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है वहीं हवाई जहाज कुछ सौ लोगों को ही सफर करवा पाता है। आज हम आपको बताएंगे कि ट्रेन के इंजन और हवाई जहाज के इंजन में कौन सा ज्यादा ताकतवर होता है।

  • एक हवाई जहाज का इंजन यातायात के सभी साधनों में उपयोग किए जाने वाले इंजनों से सबसे ज्यादा ताकतवर होता है। यानी प्लेन का इंजन ट्रेन के इंजन से भी कहीं ज्यादा ताकतवर होता है।
  • अगर हम एक पसेंजर ट्रेन की बात करें तो इसका इंजन 4,000 से 6,000 हॉर्सपॉवर की ताकत पैदा करता है। यानी यह इंजन करीब 1,000 टन के डिब्बों को 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खींच सकता है।
  • वहीं अब बात की जाए एरोप्लेन की तो दो इंजन वाले एयरबस ए-320 के एक इंजन में करीब 40,000 से 50,000 हॉर्सपॉवर की ताकत पैदा होती है। यानी दोनों इंजनों से कुल मिला कर 80,000 से 1,00,000 हॉर्सपॉवर की ताकत पैदा होती है। ऐसे में हवाई जहाज का इंजन ट्रेन के इंजन से कहीं ज्यादा पावरफुल होता है।
     

Hitesh