TRAI अक्टूबर के अंत तक Net neutrality पर जाहिर करेगा अपना रुख

10/2/2017 5:40:39 PM

जालंधर- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) नेट निरपेक्षता पर अपना रुख अक्टूबर के अंत तक साफ करेगा। ट्राई के चेयरमैन आर. एस. शर्मा ने यह भी कहा कि इसी के साथ वह व्हाट्सएप, हाईक और स्काइप जैसी ओवर-द-टॉप एप्लीकेशन्स से जुड़े बचे हुए मुद्दों पर भी चर्चा शुरु करेगी।


नेट निरपेक्षता 

इसका मतलब यह होता है कि दूरसंचार कंपनियों और इंटरनेट सेवाप्रदाता कंपनियों को डाटा की गति और कीमत को लेकर बिना किसी भेदभाव के सभी तक पहुंचाना चाहिए। 

 

इसके अलावा शर्मा ने कहा कि ट्राई इसी के साथ ओटीटी एप्प से जुड़े बचे मुद्दों पर परिचर्चा शुरु करने की भी तैयारी कर रहा है। 


बता दें कि ओटीटी एप्प ऐसी इंटरनेट सेवाएं होती हैं जो किसी उपयोक्ता के इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा सीधे तौर पर नहीं दी जाती हैं।इनमें विभिन्न तरह के कॉलिंग, मैसेजिंग एप्प और वीडियो सामग्री जैसी साइटें शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static