टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को 30 दिनों की वेलिडिटी वाला प्रीपेड रिचार्ज मुहैया कराएं: ट्राई

1/28/2022 10:48:18 AM

गैजेट डेस्क: टेलिकॉम ऑपरेटरों को अब अपने यूजर्स को 30 दिनों की वेलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान मुहैया कराने होंगे। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक अगर रिचार्ज की वैधता 30 दिनों की होगी तो एक साल में कराए जाने वाले रिचार्जों की संख्या में कमी आएगी।

आपको बता दें कि इन दिनों टेलिकॉम ऑपरेटर अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को जो प्लान मुहैया करा रहे हैं उन्हें 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ लाया गया है। ऐसे में यूजर्स को साल में 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं। ट्राई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि अब टेलिकॉम सेवा प्रदाता को कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो (कॉल और डेटा) वाउचर रखना होगा, जिसकी वैधता 30 दिनों की होगी। 

 

 

Content Editor

Hitesh