अब एक ही वेबसाइट से पता चलेगा कौन सा प्लान है सस्ता

4/17/2018 3:36:49 PM

जालंधर- टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक नया पोर्टल लांच किया है जिसमें अाप अलग-अलग सर्विस एरिया में अलग-अलग टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से दिए जा रहे है टैरिफ की तुलना कर सकते हैं। टेलिकॉम रेग्‍युलेटर ट्राई ने इस पोर्टल वर्जन tariff.trai.gov.in का बीटा वर्जन पेश किया है और फिलहाल दिल्ली सर्किल के लिए जानकारियां वेबसाइट पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अाने वाले समय में सभी सर्किलों के लिए जानकारियां पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएंगी।

 

वहीं इस पोर्टल पर ग्राहक रेगुलर टैरिफ, STVs (स्पेशल टैरिफ वाउचर्स), प्रमोशनल टैरिफ और वैल्यू एडेड सर्विस प्लान्स देख सकते हैं। इसके अलावा यहां ग्राहक पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान्स की तुलना कर सकते हैं। ग्राहक यहां जाकर फीडबैक भी दे सकते हैं।

 

माना जा रहा है कि ट्राई के इस कदम से टेलिकॉम कंपनियों के कई टैरिफ प्‍लान पर कंज्‍यूमर को सही, सटीक और ट्रांसपरेंट जानकारी मिलेगी। ट्राई का कहना है कि इस कदम से पूरे टेलिकॉम सेकटर में ट्रांसपरेंसी आएगी।
 

Punjab Kesari