TRAI ने किया एलान : 30 सितम्बर से MNP फीस होगी सिर्फ इतनी

8/17/2019 5:17:03 PM

गैजेट डेस्क :  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सुझाव दिया है कि पोर्टिंग रिक्वेस्ट्स के प्रोसेसिंग से संबंधित एक महत्वपूर्ण शुल्क को मात्र 5.74  रुपये तक कर दिया जाए। ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) से सम्बंधित अपने रेगुलेशंस अमेंडमेंटस ड्राफ्ट में इसको शामिल किया है। नई एमएनपी फीस 30 सितम्बर से लागू होगी। 


 

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी क्या है ?

 

Image result for mobile number portability

 

एमएनपी एक सुविधा है जो उपयोगकर्ता को मोबाइल नंबर को बदलने के बिना दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्वीच करने की अनुमति देता है। इस मामले में प्राप्तकर्ता टेलीकॉम ऑपरेटर रिक्वेस्ट को प्रोसेस करने के लिए MNP सेवा प्रदाता को पर पोर्ट ट्रांसैक्शन चार्ज (PPTC) नामक शुल्क का भुगतान करता है।

 

ट्राई ने PPTC पर रिव्यू करने का फैसला फरवरी में ही ले लिया था जबकि टेलीकॉम इंडस्ट्री में पोर्टिंग रिक्वेस्ट्स को लेकर लगातार गिरावट जारी है। बता दें कि ट्राई ने पिछली बार MNP फीस की दर 4 रुपये रखने का सुझाव रखा था जो नई फीस दर से बेहद कम है। ट्राई को उम्मीद है कि नई MNP फीस कंपनियों और ग्राहकों दोनों को उचित लगेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static