टोक्यो 2020 ओलंपिक्स में जापान ऑटोनोमस पोड पर कराएगा एथलीट्स को सैर

10/11/2019 10:04:47 AM

गैजेट डैस्क: जापान की राजधानी टोक्यो में 2020 ओलम्पिक गेम्स होने वाली हैं। इस मौके पर जापान परिवहन में तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन करेगा। एथलीट्स को सफर करवाने के लिए इस बार टोयोटा के ऑटोनोमस पोड e-Palette का उपयोग किया जाएगा। यह ऑटोनोमस पोड पूरी तरह से बैटरी पर काम करेगा और इसे एक बार फुल चार्ज कर 150 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकेगा। 

  • रिपोर्ट के मुताबिक लैवल 4 पर यह पोड 19 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से काम करेगा। टोयोटा 20 ऑटोनोमस पोड्स को ओलम्पिक गेम्स के दौरान उपयोग में लाएगी।

PunjabKesari

ऑटोनोमस व्हीकल का लाया जाएगा स्पैशल वर्जन

इस ऑटोनोमस व्हीकल के स्पैशल वर्जन को भी इस दौरान लाया जाएगा जिसमें व्हीलचेयर्स का उपयोग करने वाले 4 यात्री व खड़े रह कर 7 यात्री सफर कर सकेंगे। 

  • फीचर्स की बात की जाए तो इसमें बड़े स्लाइडिंग डोर्स लगे हैं। यह व्हीकल ऑटोमैटिड ड्राइविंग सिस्टम पर काम करेगा और इसके लिए कैमरे, LiDAR, 3D मैपिंग और एक कन्ट्रोल सॉफ्टवेयर का उपयोग होगा। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static