टोयोटा फाइनेंस करवाने वाली कारों में लगाएगी GPS सिस्टम, जानें आखिर क्यों कंपनी को करना पड़ा ऐसे

9/6/2020 5:59:23 PM

ऑटो डैस्क: टोयोटा अब अपनी उन सभी कारों में GPS सिस्टम लगाएगी जिन्हें कि फाइनेंस विकल्प के द्वारा बेचा जाएगा। ऐसा करने के पूछे दो कारण है। पहला कारण तो यह है कि ग्राहकों द्वारा ख़रीदे जाने वाली कारें सुरक्षित रहेंगी, क्योंकि अगर कार में जीपीएस लगा होगा तो चोरी हुई कार को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। दूसरe कारण है कि कार लोन का भुगतान न कर पाने वाले ग्राहक कार फाइनेंस कंपनी को धोखा नहीं दे सकेंगे। इससे कार को ट्रैक कर उसे वापस लाना आसान हो जाएगा।

कंपनी का कहना है कि जीपीएस तकनीक वाली कारों का पहले से ही थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी ऐसी ही तकनीक का भारतीय बाजार में भी प्रयोग करने वाली है।

Hitesh