जानें क्या है Toyota का भारत को लेकर फ्यूचर प्लान, इन कारों को लॉन्च करने की हो रही तैयारी

8/25/2020 4:49:58 PM

ऑटो डैस्क: टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर को जल्द लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इस कार की बुकिंग्स चल रही हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति विटारा ब्रेजा का ही रीबैज वर्जन है और यह भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की 7वीं कार होगी।

भारत में टोयोटा बढ़ाने जा रही अपने वाहन

आपको जानकर हैरानी होगी कि टोयोटा भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। टीम बीएचपी की एक रिपोर्ट अनुसार टोयोटा कर्लोस्कर साल 2022-23 तक अपने 16 वाहनों को भारतीय बाजार में उतारेगी। इनमें टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, टोयोटा आरएवी4, टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट और टोयोटा कोरोला क्रॉस का नाम शामिल हो सकता है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 5 वाहनों को मारुति सुजुकी के साथ साझा भी किया जाएगा।

मौजूदा समय में टोयोटा किर्लोस्कर के पोर्टफोलियो में टोयोटा यारिस सेडान, इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा कैमरी, टोयोटा वेलफायर और टोयोटा ग्लैंजा मौजूद हैं। अब इसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में टोयोटा अर्बन क्रूजर का नाम जुड़ने जा रहा है।
 

Hitesh