टोयोटा ने भारत में बंद की अपनी दो लोकप्रिय कारें, जानें वजह

2/15/2020 6:10:04 PM

ऑटो डैस्क: टोयोटा ने अपनी दो लोकप्रिय कारें इटियोस व लीवा को हमेशा के लिए भारतीय बाजार से हटा दिया है। इन्हें आगामी बीएस6 उत्सर्जन मानक की वजह से बंद किया जा रहा है।

  • टोयोटा इटियोस को भारत में अधिकतर कैब चालकों द्वारा ही उपयोग किया जाता है, इसका एक सबसे बड़ा कारण है स्मूथ इंजन, बेहतर माइलेज व ज्यादा स्पेस।
  • टोयोटा ने 2019 में 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ इटियोस के 17,236 यूनिट तथा लीवा हैचबैक के 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9000 यूनिट बेचे थे। 

वर्ष 2010 में पहली बार भारत लाई गई थी ये कार

टोयोटा इटियोस को भारत में वर्ष 2010 में उतारा गया था व कुछ समय बाद ही लीवा को भी बाजार में उतार दिया गया था। लॉन्च के शुरुआती वर्ष में यह दोनों बेहद लोकप्रिय थीं लेकिन समय के साथ इनकी मांग भी घट गई।

Hitesh