भारतीय एप्स आ तो गईं टिकटॉक को टक्कर देनें, लेकिन इतना काफी नहीं, अभी करने होंगे ये काम

7/3/2020 3:58:17 PM

गैजेट डैस्क: भारत में शॉट वीडियो मेकिंग एप्प टिकटॉक को टक्कर देने के लिए Roposo, Chingari और Mitron जैसी एप्स तो लाई गई हैं और इनके डाउनलोड्स भी हो गए हैं। अब एक्सपर्ट्स और इन्वेस्टर्स की मानें तो यूजर्स को अपनी एप्प पर बनाए रखना अगला कदम है।

डाउनलोड्स तब तक मायने नहीं रखते, जब तक यूजर्स को एप्प इस्तेमाल करने की आदत ना लग जाए। टिकटॉक जैसी पावरफुल एप्प तैयार करने के लिए टॉप नॉच इंजिनियरिंग के अलावा एक पर्सनलाइजेशन और रेकमेंडेशन इंजन की जरूरत है। इससे यूजर्स को वैसी ही वीडियोज़ सामने आएंगी जिस तरह की उन्हें पसंद हैं। 

भारतीय एप्स में अभी हैं कई दिक्कतें

भारत में बनी एप्स में अभी ढेर सारे बग्स देखने को मिले हैं और सर्वर से जुड़ी प्रॉबल्म्स भी सामने आ रही हैं। इसके अलावा ये एप्स डाटा सिक्यॉरिटी को लेकर भी भरोसा नहीं दिला पा रही हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई एप्स क्रैश हो रही हैं, कुछ में नए यूजर्स साइन-अप नहीं कर पा रहे हैं या फिर पुराने लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में एक एप्प बनाना और उसे एक ब्रैंड बना देने में बहुत फर्क है।

Hitesh