यूजर्स की जासूसी कर रही ये लोकप्रिय एप, अभी करें रिमूव

12/23/2019 5:39:43 PM

गैजेट डैस्क: अगर आपके स्मार्टफोन में ToTok नाम की लोकप्रिय एप मौजूद है तो इसे अभी रिमूव करने की सख्त जरूरत है। न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ये एप UAE के लिए यूजर्स की जासूसी कर रही है। इस चैटिंग एप के यूजर्स भारत में भी ठीक ठाक संख्या में हैं। वहीं पूरी दुनिया में इसके 10 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं। ये एप यूजर्स की हर एक मूवमेंट, मल्टीमीडिया फाइल्स से लेकर यूजर की कन्वर्सेशन को ट्रैक करती है।

  • न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस एप को Breej Holding नाम की एक कंपनी ने डिवैल्प किया है जो अबू धाबी बेस्ड साइबर इंटेलिजेंस कंपनी है। अगर आप भी इस एप को उपयोग करते हैं तो इसे तुरंत डिलीट कर दें। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से हटा दिया गया है।

 

Hitesh