टोनी कक्कड़ ने खरीदी 81 लाख की Land Rover Defender, जानें फीचर्स
5/27/2022 12:59:55 PM
मुंबई: बाॅलीवुड और पाॅलीवुड के फेमस सिंगर और नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने हाल ही में टोनी कक्कड़ ने एक ब्रांड न्यू लग्जरी गाड़ी खरीदी।
टोनी ने खुद को Land Rover Defender गिफ्ट की जिसकी कीमत 81 लाख है। इस खुशखबरी को टोनी ने इंस्टा के जरिए फैंस के साथ शेयर की। तस्वीर में टोनी के साथ उनकी बहन नेहा कक्कड़, जीजा रोहनप्रीत नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में सभी गाड़ी के दरवाजे को खोल कर पोज दे रहे हैं।
वहीं कुछ तस्वीरों में टोनी पूरी कक्कड़ फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। लग्जरी गाड़ी के मालिक बनने की खुशी टोनी के चेहरे पर साफ दिख रही है।
गाड़ी की बात करें तो Land Rover Defender एसयूवी की कीमत 80.72 लाख रुपये से 1.22 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह कार दो बॉडी स्टाइल 90 और 110 में उपलब्ध है।
Land Rover Defender को दमदार अल्युमिनियम इंटेंसिव बॉडी दिया गया है इसे इस तरह तैयार किया गया है कि यह खतरनाक इलाकों पर चल सके। डिफेंडर सीरिज में इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट व रियर कोलिजन मोनिटर जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसके अलावा इसमें क्लियर एग्जिट मोनिटर, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोलर, ड्राईवर कंडीशन मोनिटर, रियल ट्रैफिक मोनिटर, ट्रैफिक साइन रिकोग्निशन,अडाप्टिव स्पीड लिमिटर और वेड सेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 20 इंच के पहिये दिए गए है, पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट दिए गए है व टेलगेट पर स्पेयर टायर को लगाया गया है। नई Land Rover Defender को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन,3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 3.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बाजार में बेचा जा रहा है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।