पहली बार अंतरिक्ष में होगी फिल्म की शूटिंग, NASA के इस प्रोजेक्ट में काम करेंगे टॉम क्रूज़

5/6/2020 2:29:52 PM

गैजेट डैस्क: हॉलीवु़ड एक्शन स्टार टॉम क्रूज़ पहली बार अपनी अगली फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में करने जा रहे हैं। टॉम क्रूज इस एक्शन एडवेंचर फिल्म को शूट करने के लिए NASA और एलन मस्क की अंतरिक्ष कम्पनी Space X के साथ काम कर रही हैं। अगर यह प्रोजैक्ट सफल होता है तो यह पहली फिल्म होगी, जो धरती के बाहर जाकर शूट होगी।

खास बात यह है कि टॉम क्रूज अपने एक्शन के लिए हॉलीवुड में जाने जाते हैं और वह ज्यादातर एक्शन सीन्स खुद करते हैं। यही कारण है कि कई बार शूटिंग के दौरान वे चोटिल भी हो चुके हैं। मिशन इंपासिबल के दौरान भी उन्हें करीब आठ बार चोटें आई थीं।

NASA ने मांगी मीडिया की सपोर्ट

NASA के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिदेंसटिन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि NASA, टॉम क्रूज के साथ स्पेस में फिल्म करने के लिए काफी उत्साहित है। मीडिया की सपोर्ट हमें चाहिए ताकि हम नए जेनरेशन के इंजिनियर और साइंटिस्ट को NASA के इस महत्वाकांक्षी प्लान को साकार करने के लिए प्रेरित कर पाएं।

Hitesh