अाज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Mi MIX 2 स्मार्टफोन

10/17/2017 11:14:12 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 2 को लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपए रखी गई है। अाज धनतेरस के मौके पर इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से आॅफिशियल साइट Mi.com के अलावा एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन अापको सुपर ब्लैक रंग में अापको मिलेगा। 

 

बता दें कि फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध शाओमी Mi MIX 2 को यूजर्स  नो कोस्ट ईएमआई आॅप्शन पर प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी शुरूआत 1,231 रुपए प्रति महीना है। वहीं इस पर उपलब्ध होने वाले अन्य आॅफर्स के बारे इसके सेल पर आने के बाद ही जानकारी मिलेगी। Mi MIX 2 इस स्मार्टफोन के लांच के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि Mi MIX 2 स्मार्टफोन को ऑनलाइन के साथ सभी ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से जीरो ब्याज फाइनेंस स्कीम के साथ भी खरीदा जा सकता है। 

शाओमी Mi MIX 2 के फीचर्सः

 डिस्प्ले   5.99 इंच (रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल)
 प्रोसेसर   स्नैपड्रेगन 835 64-bit ऑक्टा कोर
 रैम 6GB
 इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
  रियर कैमरा 12MP
 फ्रंट कैमरा 5MP
 बैटरी    3,400mAh
 कनैक्टिविटी   यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static