नई वाहन कबाड़ नीति का वित्त मंत्री ने किया ऐलान, अब 5 साल अधिक चला सकेंगे निजी वाहन

2/1/2021 6:50:05 PM

ऑटो डैस्क: आम बजट 2021-22 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुप्रतीक्षित वाहन कबाड़ नीति (व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी) का ऐलान भी किया है। नई वाहन कबाड़ नीति के मुताबिक 15 साल पुराने वाणिज्यिक वाहनों (कमर्शियल व्हीकल्स) को स्क्रैप किया जाएगा, जबकि पुराने निजी वाहन (पर्सनल व्हीकल) 20 साल बाद स्क्रैप किए जाएंगे। बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार द्नारा ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे जहां आपको 20 साल पुराने निजी और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को ले जाना होगा। 

जानें क्या होंगे नई वाहन कबाड़ नीति के फायदें

  • इससे भारत में वायु प्रदूषण के स्तर में काफी हद तक कमी आएगी।
  • नए वाहनों की मांग बढ़ेगी जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को फायदा होगा।
  • इससे पुराने असुरक्षित वाहन सड़कों से हटेंगे।
  • नए सुरक्षा मानक वाले वाहनों के सड़क पर आने से यात्रा सुरक्षित बनेगी।

Hitesh