Timex ने कमाल के फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच

7/14/2021 12:57:38 PM

गैजेट डेस्क: अमेरिकी घड़ी निर्माता कंपनी Timex ने कमाल के फीचर्स के साथ भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच को टेंपरेचर सेंसर, हार्ट रेट सेंसर और मल्टीपल वॉच फेसेज के साथ लाया गया है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार फुल चार्ज हो कर 9 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। इसमें तीन अलग-अलग मोड्स भी मिलते हैं।

इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से प्राइम डे सेल के दौरान ब्लैक, ब्लैक मेश, ग्रीन, ग्रीन रोज मेश और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में होगी।

Timex Helix Smart 2.0 के फीचर्स

  • Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच में 1.55 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है जोकि टच-स्क्रीन को सपोर्ट करती है।
  • इसमें बॉडी टेंपरेचर मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 15 दिनों का है।
  • इसे करीब 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • इसमें ट्रेडमिल, बास्केटबॉल, योग, फुटबॉल आदि मोड्स मिलते हैं।
  • वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली हुई है।
  • इसमें चार वॉच फेसेज मिलेंगे, हालांकि ऐप के जरिए आप 20 अन्य वॉच फेसेस को भी इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Content Editor

Hitesh