TikTok ने रिमूव किए 60 लाख आपत्तिजनक वीडियोस
4/21/2019 5:43:18 PM

- अभी भी बरकरार है प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर बैन
गैजेट डैस्क : छोटी म्यूजिक वीडियोस बनाने वाली एप्प टिक-टॉक ने परिस्थिती को समझते हुए सख्त निर्णय लिया है। प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से इस एप्प को रिमूव कर देने के बाद टिक-टॉक ने भारत में बनाई गई 60 लाख आपत्तिजनक वीडिययोस को अपने प्लैटफोर्म से हटा दिया है। आपको बता दें कि इस दौरान पिछले साल जुलाई से अब तब अपलोड की गई उन वीडियोज को हटाया गया है जो कम्पनी के कम्युनिटी रूल्स का उल्लंघन कर रही थीं।
टिक-टॉक का बयान
कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि यूजर्स के लिए टिक-टॉक एप्प को और सुरक्षित और सहज महसूस करवाने का यह एक हिस्सा है। कोशिश है कि आने वाले समय में टिक-टॉक एप्प का उपयोग 13 वर्ष की आयु से ऊपर बच्चे ही कर सकेंगे।
चाइनीज कम्पनी ने सुप्रीम कोर्ट में की अपील
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद इन एप्स को अश्लील और अपमानजनक सामग्री दिखाने पर गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से हटा दिया गया था। जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एप्प की निर्माता चाइनीज कम्पनी ByteDance ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है जिस पर अगली सुनवाई सोमवार को यानी कि कल होगी।
- मार्केट एनालिसिस फर्म सेंसर टॉवर ने रिपोर्ट के जरिए बताया है कि एप्प स्टोर और प्ले स्टोर पर यह एप्प वर्ष 2018 की पहली तिमाही में दुनिया भर में तीसरी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्प बन गई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्प के 50 करोड़ यूजर बेस में भारतीय यूजर्स की हिस्सेदारी 39 फीसदी है। इसलिए इस एप्प को लेकर भारत में मुद्दा गरमाया हुआ है।