TikTok वाली कम्पनी ने लॉन्च किया 4 रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन्स

11/2/2019 3:06:06 PM

गैजेट डैस्क: TikTok की पेरेंट कम्पनी ByteDance ने आखिरकार मोबाइल फोन बाजार में कदम रखते हुए Smartisan Jianguo Pro 3 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,899 युआन (करीब 29,000 रुपए) रखी गई है। कम्पनी ने बताया है कि बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 4 रियर कैमरा सैटअप दिया गया है वहीं गेम्स को खेलने के लिए इसमें पावरफुल प्रोसैसर भी मौजूद है। 

तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। इनमें से 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (करीब 29000 रुपए) रखी गई है। वहीं बात की जाए 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की तो इसकी कीमत 3,199 युआन (करीब 32000 रुपए) है। इनके अलावा अगर टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (करीब 36000 रुपए) है। सभी स्मार्टफोन वेरिएंट्स को वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ फिलहाल सिर्फ चीन में उपलब्ध किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को भारत में कब लाया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल कम्पनी ने नहीं दी है। 

Smartisan Jianguo Pro 3 स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 855+
ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टिसन OS 7
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप 48MP(प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर) + 48MP( वाइड ऐंगल लैंस) + 8MP (टैलिफोटो लेंस) + 5MP (मैक्रो लैंस)
सैल्फी कैमरा 20MP
बैटरी 4000mAh
खास फीचर क्विक चार्ज 4+, (18 वॉट) चार्जिंग की सपॉर्ट
कनैक्टिविटी फीचर्स ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई a/b/g/n/ac, जीपीएस


 

Hitesh