TikTok वाली कंपनी लाई नई एप, टैस्टिंग में ही हो गए 1 लाख डाउनलोड्स

1/4/2020 5:58:31 PM

गैजेट डैस्क: TikTok की निर्माता कम्पनी Bytedance ने भारत में स्पॉटिफाई, गाना, विंक और एप्पल म्यूजिक जैसी म्यूजिक एप्स को टक्कर देने का फैसला किया है। बाइटडांस ने Resso नाम की एप की टैस्टिंग भारत और इंडोनेशिया में शुरू की थी। आपको बता दें कि ये एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है।

PunjabKesari

  • एप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के मुताबिक इस एप को अब तक करीब 1 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 1 लाख से अधिक डाउनलोड्स देखे जा सकते हैं।

PunjabKesari

फ्री और पेड दोनों वर्जन्स में उपलब्ध है ये एप

Moon Video Inc. द्वारा डिवैल्प की गई इस एप के लिए टी-सीरीज और टाइम्स म्यूजिक के साथ पार्टनरशिप भी की गई है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस एप का फ्री वर्जन विज्ञापन के साथ आ रहा है वहीं पेड वर्जन के लिए यूजर को 119 रुपये महीना खर्च करने होंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static