माइक्रोसॉफ्ट के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद TikTok: ByteDance ओरैकल के साथ करेगी पार्टनरशिप
9/14/2020 4:07:19 PM
गैजेट डैस्क: चीनी कंपनी बाइटडांस माइक्रोसॉफ्ट के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद अब ओरैकल के साथ पार्टनरशिप करने वाली है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइटडांस ने टिकटॉक (TikTok) के अमेरिकी ऑपरेशन के संचालन के लिए क्लाउड कंपनी ओरैकल (Oracle) का चयन किया है। आपको बता दें कि इस ‘टेक्निकल पार्टनरशिप’ डील के तहत ओरैकल अब राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों के उन मामलों को देखेगी, जिन पर ट्रंप प्रशासन ने सवाल उठाया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस चीनी एप्प को बेचने या बंद करने के लिए 15 सितंबर तक की समय सीमा तय की थी। ट्रंप प्रशासन लगातार यह दावा करता रहा है कि टिकटॉक समेत अधिकतर चीनी एप्स सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि ओरैकल के साथ होने वाले सौदे को लेकर टिकटॉक और व्हाइट हाउस ने टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया है।