भारत में तेजी से फैल रहे हैं TikTok से जुड़े फेक मैसेजिस, WhatsApp यूजर्स को बनाया जा रहा निशाना

7/12/2020 12:54:47 PM

गैजेट डैस्क: इन दिनों WhatsApp यूजर्स को एक खतरनाक स्कैम का अलर्ट दिया जा रहा है। भारत में TikTok पर बैन लगा दिया गया है लेकिन यूजर्स को टिकटॉक ऐक्सेस करने का लालच देकर उनके डिवाइस में मैलिशियस एप्स इंस्टॉल करवाई जा रही हैं। कई यूजर्स को मैसेज आया है जिसमें लिखा है कि वे सिर्फ एक लिंक पर क्लिक कर टिकटॉक को एक्सैस कर सकते हैं। यह यूजर्स को स्कैम में फंसाने का एक तरीका है। अगर आपको ऐसा मैसेज आए तो इसमें दिए गए लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें क्योंकि इससे आप स्कैम के शिकार हो सकते हैं। फिलहाल यह स्कैम भारत में ही सामने आया है, जहां साइबर क्रिमिनल्स हाल ही में लगाए गए TikTok बैन का फायदा उठाकर यूजर्स को निशाना बनाना चाहते हैं।

PunjabKesari

भारतीय यूजर्स को फंसा रहे स्कैमर्स

सोशल प्लैटफॉर्म्स पर ऐसे ढेरों फेक मैसेजिस शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें टिकटॉक डाउनलोड करने का ऑफर दिया गया है। इस मैसेज में लिखा है कि टिकटॉक वीडियो इंजॉय करें और एक बार फिर क्रिएटिव वीडियोज़ बनाएं। अब केवल टिकटॉक प्रो उपलब्ध है जिसे लिंक से डाउनलोड करें। ऐसे लिंक यूजर्स से apk फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करने को कहते हैं और कैमरा से लेकर माइक तक की परमिशन लेकर उनकी जासूसी करते हैं। इसी लिए अगर अपको इस तरह का कोई भी मैसेज आए तो इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही इसे आगे फॉरवर्ड करें। ध्यान रहे, भारत में किसी भी एप्प या लिंक की मदद से टिकटॉक अब ऐक्सेस नहीं किया जा सकता। ऐसे में गलती से भी ऐसे मैसेज के बहकावे में ना आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static