हार्ट रेट सैंसर और 7 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई किफायती स्मार्टवॉच

8/23/2020 1:20:31 PM

गैजेट डैस्क: गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी Mobvoi ने भारत में अपनी नई किफायती स्मार्टवॉच TicWatch GTX लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच में 14 वर्क आउट मोड्स दिए गए हैं। इसमें हर्ट रेट मॉनिटरिंग जैसा काम का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा यह वॉच 7 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लाई गई है। TicWatch GTX की भारत में कीमत 5,669 रुपये है और यह ब्लैक कलर में ही मिलेगी। इसे Mobvoi की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टवॉच फिलहाल 10 फीसदी छूट की साथ मिल रही है, वैसे इसकी वास्तविक कीमत 6,299 रुपये है। इसकी बिक्री तीन सितंबर से शुरू होगी, हालांकि फिलहाल इसकी बुकिंग्स को शुरू किया गया है।

TicWatch GTX की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

1.28 इंच की TFT टच

प्रोसैसर 

RLC8762C

रैम

160KB

इंटर्नल स्टोरेज

16MB

खास फीचर

हर्ट रेट मॉनिटरिंग

14 मोड्स

साइकलिंग, रनिंग, स्विमिंग और बास्केटबॉल आदि

बैटरी

200mAh

कनैक्टिविटी

ब्लूटूथ 5.0

 

 

Hitesh