Year Ender 2021: इस साल पूरी दुनिया में इस मोबाइल गेम को किया गया सबसे ज्यादा पसंद

12/31/2021 1:00:49 PM

गैजेट डेस्क: गेमिंग के शौकीनों के लिए ये साल काफी कमाल का रहा है। साल 2021 में लोगों ने अपने स्मार्टफोन्स पर फ्री गेम्स को खेलना काफी पसंद किया है। इस साल Subway Surfer गेम को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bridge Race गेम ने अपनी जगह बनाई। पहले पायदान पर आने वाली Subway Surfer गेम शुरू में ही काफी वायरल हो गई थी और बहुत ही कम लोग होंगे जो इसके बारे में नहीं जानते होंगे। इस गेम ने नई उपलब्धि को हासिल किया है और यह वर्ष 2021 की सबसे ज्यादा खेली जाने वाली गेम रही है। इस बात की जानकारी अमेरिकी कंपनी Apptopia की रिपोर्ट से मिली है।

दुनिया भर में 2021 में इन गेम्स का बरकरार रहा दबदबा

  1. Subway Surfer (191 मिलियन) 
  2. Bridge Race (169 मिलियन)
  3. Garena Free Fire (154 मिलियन)
  4. Among Us (152 मिलियन)
  5. Hair Challenge (138 मिलियन)
  6. Joine Cash (136 मिलियन)
  7. 8 Ball Pool (130 मिलियन)
  8. Ludo King (125 मिलियन)
  9. Candy Crush Saga (119 मिलियन)

Content Editor

Hitesh