अापके घरों को और भी सुरक्षित रखेगा यह Wireless सिक्योरिटी कैमरा

12/10/2017 2:52:30 PM

जालंधर- अाज के समय मेें घरों अादि को सुरक्षित रखने के लिए अामतौर पर सिक्योरिटी कैमरे का ही इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अाज हम अापको एक एेसे वायरलैस हाई डेफिनेशन होम सिक्योरिटी कैमरे के बारे में बताने जा रहे है जोकि अापके लिए बेहतर साबित हो सकता है और इस कैमरे का नाम Arlo है। अाइए जानते है इसके बारे में...

 

स्पेसिफिकेशनंस

इस कैमरे के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसके साथ दो एचडी आउटडोर कैमरे मोशन सेंसर्स तथा नाइट विजन कैपेबिलिटी के साथ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें एक स्मार्ट होम बेस स्टेशन,चार मेग्नेटिक डोम माउंट्स तथा दो अतिरिक्त माउंट्स और 200 एमबी फ्री क्लाउड स्टोरेज दी जा रही है। 

 

इसके अलावा कंपनी ग्राहको के लिए एक एप्प भी लेकर अाई है जिससे कैमरे द्वारा की जा रही रिकॉर्डिंग को यूजर अपने आईओएस अथवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन/टेबलेट्स पर लाइव देख सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static