WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, 5 सैकेंड में खुद गायब हो जाएगा मैसेज

10/2/2019 3:27:50 PM

गैजेट डैस्क : दुनिया की दिग्गज मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है। नए फीचर के तहत अब 5 सैकेंड में ही यूजर के द्वारा भेजा गया मैसेज खुद डिलीट हो जाएगा। इससे यूजर की सहुलियत में इजाफा होगा। यह जानकारी WABetaInfo वेबसाइट पर जारी की गई है। हालांकि अभी इस फीचर को सिर्फ व्हाट्सएप के बिटा वर्जन 2.19.275 में शामिल किया गया है जिसकी टेस्टिंग जारी है। 

इस तरह काम करेगा यह फीचर

इस फीचर के जरिए मैसेज की लिमिट को 5 सैकेंड से 1 घंटे तक सैट किया जा सकेगा। फिलहाल इस फीचर की टैस्टिंग सिर्फ ग्रुप मैसेजिस के लिए की जा रही है। WABetaInfo के मुताबिक एक बार मेसेज रिमूव होने के बाद पूरी तरह से गायब हो जाएगा। 

स्क्रीनशॉट क्लिक करने पर मिलेगी नोटिफिकेशन

आपको बता दें कि यह फीचर कुछ हद तक स्नैपचैट जैसा ही है लेकिन अगर कोई इस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो आपको नोटिपिकेशन मिलेगी। 

अभी लगेगा लॉन्च होने में समय

प्रिवेसी सिक्यॉर करने के लिए इसे एक अच्छा फीचर कहा जा सकता है। यह नया फीचर अभी अल्फा स्टेज में है। व्हाट्सएप ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन इसे यूजर्स तक कब तक पहुंचाया जाएगा इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। 

Hitesh