धमाकेदार साउंड के साथ घर को Disco बना देगा ये जबरदस्त Speaker!

8/3/2023 4:59:35 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम थियेटर वाली फील लाने के लिए बाजार में एक से एक स्पीकर्स मौजूद हैं। वहीं हाल ही में Elista ने भारत में  एक नई ब्लूटूथ स्पीकर्स का वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें आपको बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। यह स्पीकर घरेलु और आउटडोर एंटरटेनमेंट का बेहतरीन एक्सपीरिंयस प्रदान करता है। गुड साउंड क्वालिटी के साथ ये सिंगल ट्रॉली स्पीकर बिल्कुल वायरलेस हैं। जिनकी नई रेंज विशेष रूप से लोगों की सहूलियत के हिसाब से तैयार की गई है।

ELS T-5000 Blast TUFB
यह ब्लूटूथ स्पीकर  8″ x 2 सबवूफर और (40W) के पावर आउटपुट में आता है। 5200mAh की पावरफुल रिचार्जेबल बैटरी के स्तर पर इन्हें तीन घंटे प्लेबैक म्यूजिक का अनुभव लेने के लिए सुना जा सकता है।  इनमें रोटरी वॉल्यूम कंट्रोल, फुल फंक्शन रिमोट हैंडसेट, 7 सेगमेंट एलईडी डिस्प्ले के साथ मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोग इसे बिल्कुल आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। इसकी कीमत 11,999 है।

ELS T-5000 TUFB 
इस सिंगल ट्रॉली स्पीकर की शुरूआती कीमत  9999 है, जिसका पावर आउटपुट 15W x 2 (30W)है।  8″ x 2 डायनेमिक सबवूफर को ट्वीटर के जरिए 1x तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस स्पीकर की बैटरी 5200mAh की है, जिसे 75 प्रतिशत आवाज के साथ 3 घंटे नॉनस्टॉप चलाया जा सकता है। इसमें वायरलेस  MIC और MIC कॉल्यूम की सुविधा भी उपलब्ध है। 

ELS T-6200 AUTFB
10″ सबवूफ़र्स और  1x ट्वीटर के जरिए 30W x 2(60W) पावरआउटपुट के साथ यह स्पीकर बेस्ट स्पीकर्स में से एक है। इसमें सभी तरह के ऑडियो इनपुट के साथ जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। 4400mAh रिचार्चेबल बैटरी के साथ इन स्पीकर्स को 75 पर्सेंट वॉल्यूम पर 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इनकी कीमत 16999 रुपये है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Deepender Thakur

Related News

static