भारत के इस राज्य में है सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड

3/14/2018 10:11:05 PM

जालंधर- 4G स्मार्टफोन के दौर में युवाओं के लिए आज इटरनेट स्पीड काफी मायने रखती है। वहीं नेटवर्क स्पीड टेस्ट करने वाली कंपनी Ookla ने भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की रेंक जारी कर दी है। इस रेंक में देश में भारत सभी बड़े शहरों को शामिल किया गया था, जिसमें चैन्नई सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड वाला राज्य बन गया है। चैन्नई में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 32.67 एमबीपीएस है, जो पूरे देश के बाकी हिस्सों के औसत में 57.7 परसेंट तेज है।


इस टेस्ट में दिल्ली, बैंग्लोर, हैदराबाद और विशाखापट्टनम जैसे शहर भी शामिल थे, जो 20.72 एमबीपीएस स्पीड के साथ औसत से तेज हैं। चैन्नई के बाद दूसरे नंबर पर है बैंग्लोर। यहां 27.2 एमबीपीएस फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड है। तीसरे नंबर पर हैदराबाद, चौथे नंबर पर विशाखापट्टनम है।


वहीं इस लिस्ट में दिल्ली 18.16 एमबीपीएस स्पीड के साथ पांचवें नंबर पर है। मुंबई टॉप 5 सिटी में आठवें नंबर पर 12.06 Mbps स्पीड के साथ लिस्ट हुआ है। कलकत्ता इस लिस्ट में छटे नंबर पर 20.39 एमबीपीएस स्पीड के साथ है। बता दें कि इस लिस्ट में मिजोरम 3.62 Mbps स्पीड के साथ सबसे धीमी स्पीड वाला राज्य है, जो पूरे देश की तुलना में 82.5 परसेंट स्लो है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static