अपकमिंग आईफोन्स में शामिल नहीं होगा यह खास फीचर!

8/28/2018 1:55:14 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए एप्पल के अपकमिंग अाईफोन को लेकर एक नई जानकारी सामने अाई है। जिसमें बताया जा रहा है कि एप्पल अपने आने वाले आईफोन्स से 3डी टच सपोर्ट को हटा सकती है। यानी नए अाईफोन में 3डी टच सपोर्ट नहीं दी जाएगी। माना जा रहा है कि एप्पल अगले महीने ही अपने नए आईफोन्स को पेश कर सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इसके बार में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 


वहीं इसी साल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने खुलासा किया था कि 6.1 इंच के आईफोन 3D Touch को सपोर्ट नहीं करेगा। LED डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन 3D Touch फीचर को सपोर्ट नहीं करेगा। अब एनालिस्ट Blayne Curtis का कहना है कि 2019 में आने वाले नए आईफोन्स में यह फीचर नहीं दिया जाएगा।


इसके अलावा बताया जा रहा है कि एप्पल के जो तीन आईफोन्स लांच होंगे उनमें 5.8 इंच, 6.1 इंच और 6.5 इंच के स्क्रीन साइज में आईफोन आएंगे। दो आईफोन OLED स्क्रीन और तीसरा एलसीडी पैनल के साथ आएगा। बता दें कि इन नए अाईफोन्स की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।

Jeevan