WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram का ये खास फीचर, बेहतर हो जाएगा चैटिंग करने का अनुभव

11/21/2021 3:51:31 PM

गैजेट डेस्क: इन दिनों WhatsApp में नए मैसेज रिएक्शन फीचर को जल्द लाने पर काम हो रहा है। इसके आ जाने से आपके द्वारा भेजे गए मैसेज पर अगर कोई रिएक्ट करता है तो आपकी इसकी नोटिफिकेशन मिल जाएगी। यूजर को इस फीचर को इनेबल और डिसेबल करने की भी ऑप्शन दी जाएगी। इस अपडेट को व्हाट्सएप्प के एंड्रॉयड बीटा वर्जन (v2.21.24.8) में देखा गया है और इसको लेकर सबसे पहले जानकारी अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को सबसे पहले iOS बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है। इस फीचर में यूजर खुद सेलेक्ट कर सकते हैं कि उन्हें रिएक्शन नोटिफिकेशन का अलर्ट मिलना चाहिए या नहीं। नए रिएक्शन फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर हार्ट या थंब अप जैसे इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे। ये फीचर पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मौजूद है।  फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि ये ऑप्शन इंडीविजुअल चैट्स के लिए आएगी या व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में भी मिलेगी।

Content Editor

Hitesh