अमेजन एलेक्सा का ये खास फीचर 8 नवंबर से हो जाएगा बंद, आप भी जानें

11/7/2021 3:13:23 PM

गैजेट डेस्क: अमेजन ने ऐलान किया है कि कंपनी एलेक्सा (Alexa) के एक खास फीचर को बंद करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 8 नवंबर से यूजर्स एलेक्सा पर जीमेल और माइक्रोसॉफ्ट ईमेल अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे और ना ही लिंक कर पाएंगे, यानी एलेक्सा के पास अब यूजर्स का ईमेल एक्सेस नहीं रहेगा। माना जा रहा है कि एलेक्सा से लिंक हुए सभी अकाउंट अपने आप अनलिंक हो जाएंगे। 

आपको बता दें कि लाखों लोग अब अमेजन एलेक्सा का इस्तेमाल करते हैं जो आठ नवंबर से इस वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करके अपने ईमेल को ब्राउज या मैनेज नहीं कर पाएंगे। अमेजन के मुताबिक, एलेक्सा पर ईमेल रूटीन और ईमेल नोटिफिकेशन सपोर्ट भी बंद हो रही है।

Content Editor

Hitesh