Google Home में शामिल होने जा रहा यह खास फीचर

7/29/2018 1:26:21 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स में एक नए फीचर को जारी करने वाली है। इस नए फीचर का नाम शेड्यूल रूटीन है और इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा। कंपनी ने अपने गूगल होम हेल्प पेज पर इस बात की जानकारी दी है। 

 

PunjabKesari

 

गूगल के अनुसार '' रूटीन'' फीचर माय डे फीचर को रिप्लेस करेगा जिसमें यूजर्स गूगल होम को एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि गूगल ने होम रूटीन को इस साल हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ऐलान किया था।

 

PunjabKesari

 

शेड्यूल रूटीन फीचर

इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, घर आना, काम पर जाना जैसे रूटीन शामिल होंगे। इस फीचर में मैप्स को मैनेज करना, डायरेक्शन, पार्किंग, मौसम का हाल, कैलेंडर और इवेंट इंफॉर्मेशन जैसी चीजें शामिल होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static