प्ले स्टोर पर Free में उपलब्ध हुई 60 रूपए वाली यह खास एप्प
12/11/2017 10:04:35 AM

जालंधर- एंड्रॉइड स्मार्टफोन के आइकन्स को और भी शानदार बनाने के लिए इस समय प्ले स्टोर पर कई तरह की एप्स मौजूद हैं, लेकिन एेसा अक्सर देखा जाता है कि एेसी एप्स अामतौर पर फ्री नहीं होती। इसी के तहत अाज हम अापको एेसी Paid एप्प के बारे में बताने जा रहे है जोकि अब प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस एप्प का नाम 'बेस्ट आइकन पैक' है। हांलाकि ये एप्प कुछ समय पहले प्ले स्टोर पर 60 रूपए में उपलब्ध थी।
इस एप्प में बढिया डिज़ाइन किए गए आइकनों का संग्रह है जिसमें अाप अपनी पसंद के अाइकन्स को चुनकर अापने स्मार्टफोन में लगा सकते है। बता दें कि इस एप्प को प्ले स्टोर में 4.7 स्टार रेंटिग मिली है और जानकारी के मुताबिक यह Paid एप्प कुछ समय के लिए ही प्ले स्टोर पर पर फ्री में उपलब्ध है।