दो वेरियंट्स के साथ भारत में जल्द लांच होगा Honor का यह स्मार्टफोन

5/16/2018 9:42:24 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर अपने Honor 7C स्मार्टफोन को भारत में 22 मई को लांच करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश करेगी। जिसमें 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स शामिल होंगे। कंपनी ने इसे इसी साल मार्च महीने में चीन में लांच किया था। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 10,000 रुपए की कीमत के अासपास लांच कर सकती है।

 

ऑनर 7सी के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की एचडी डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल होगा। अॉनर का 7 सी स्मार्टफोन कंपनी के अॉनर 7 एक्स का अपग्रेड वेरियंट होगा। 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज हो सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

 

कैमरा व बैटरीः 

इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप हो सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी जबकि डेप्थ इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। 

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटुथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल होगें।

Punjab Kesari