गंध की पहचान कर सकती है यह स्मार्टफोन एप्प

3/27/2018 5:15:21 PM

जालंधर- अाज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है।स्मार्टफोन में मौजूद एप्स की मदद से हमारे रोजमार्रा के कई जरुरी काम अासनी से हो रहे हैं। वहीं इजराइल की एक कंपनी एक नई स्मार्टफोन एप्प और एक सेंसर विकसित कर रही है जो कि गंध की पहचान और विश्लेषण कर सकता है तथा यह इस तरह से लोगों को उनके अनुकूल उत्पाद का चयन करने में मदद करेगा।

 

कंपनी‘ नैनोसेंट’ के सह संस्थापक ओरेन गैवरिली और इरान रोम के अनुसार यह सेंसर एक इलेक्ट्रानिक नाक की तरह काम करता है और इसे स्मार्टफोन में लगाया जा सकता है।

 

इसके अलावा उन्होने कहा है कि यह सेंसर नैनोकणों का बना है और यह गंध के आधार पर अलग अलग सिगनल छोड़ता है। माना जा रहा है कि यह सिस्टम यूजर् के गंध प्रोफाइल का पता लगाकर उन्हें कास्मैटिक, परफ्यूम और साबुन का चयन करने में मदद करेगा।

Punjab Kesari