वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल साइट पर शेयर कर सकता है यह स्मार्ट सनग्लास

1/6/2018 3:34:08 PM

जालंधर- टेक्नोलॉजी के इस समय में प्रतिदिन नए - नए गैजेट्स अा रहे है, जिनमें नई तकनीक को शामिल किया जाता है। वहीं Acton नाम की कंपनी ने एक एेसा स्मार्ट ग्लास बनाया है जिससे अाप अासानी से फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर वीडियो और फोटो को अपलोड कर सकते हैं। इस स्मार्ट ग्लास का नाम ACE Eyewear है और इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,272 रुपए है।

PunjabKesari

इस नए स्मार्ट सन ग्लास के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एचडी फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं कैमरे का वाइड एंगल 120 डिग्री है। इसके अलावा चश्मे के लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर रिकॉर्डिंग ऑन करने के लिए एक बटन भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी की मदद से 1.5 घंटे तक लगातार रिकॉर्डिंग कर जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static