केरल के एक व्यक्ति ने बनाया Yamaha RX100 का छोटा मॉडल, तस्वीरें देखकर दंग रह जाएंगे आप

11/12/2020 5:14:49 PM

ऑटो डैस्क: यामाहा के RX100 को भारत में एक आइकॉनिक मोटरसाइकिल के तौर पर जाना जाता है और आज भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। केरल के रहने वाले राकेश बाबू ने यामाहा RX100 का एक छोटा मॉडल तैयार किया है। राकेश बाबू इससे पहले फॉक्सवैगन बीटल का छोटे मॉडल भी बना चुके हैं। यह छोटा RX100 वास्तव में काम करता है। इसमें चेनसॉ इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

राकेश ने कुछ समय पहले ही इसे बनाने का काम शुरू किया था और सबसे पहले उन्होंने इसकी चेसिस को गैल्वनाइज्ड आयरन पाइप से तैयार किया, जिस पर फिर बाद में इस पूरे मोटरसाइकिल को आकार दिया गया।

इसके क्रैश गार्ड स्टेनलेस स्टील पाइप से बनाए गए हैं और इसकी हैंडल बार को पुराने हीरो स्प्लेंडर से लिया गया है। इसके फ्रंट और रियर के टर्न इंडीकेटर, फ्यूल टैंक और साइड पैनल सभी को स्क्रैप से ही बनाया गया है।

इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक पुराने RX100 से लिया गया है, वहीं फ्रंट व रियर मडगार्ड साइकिल के लगाए गए हैं।

Hitesh