Gmail की एंड्रॉयड एप में अाया यह खास फीचर, मिलेगा ये फायदा

8/22/2018 9:41:47 AM

गैजेट डेस्क- दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सर्विस जीमेल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Undo Send फीचर को रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से भेजे गए ईमेल को वापस लिया जा सकता है। एंड्रॉयड यूजर के लिए Gmail Undo Send फीचर का वर्जन 8.7 में रोल आउट होगा। यह फीचर डेस्कटॉप वर्जन की तरह ही काम करेगा। वहीं कंपनी ने  नवंबर 2016 में Gmail Undo Send फीचर आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया था।इस फीचर का इंतजार एंड्रॉयड यूजर्स पिछले काफी समय से कर रहे थे।

एेसे करेगा काम

इस नए फीचर के तहत ईमेल भेजने के बाद नीचे एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें Sending लिखा दिखाई देगा। इसी के साथ कैंसिल करने का भी एक विकल्प दिखाई देगा। अगर आप इस फीचर को नहीं देख पा रहे हैं तो अभी Google Play Store पर जाकर चेक करें, कहीं कोई अपडेट तो नहीं है। 

अापको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस फीचर को 2015 में वेब वर्जन के लिए रोल आउट किया था। इसके बाद इसे आईओएस यूजर्स के लिए पेश किया गया था। 

Jeevan