ड्यूल रियर कैमरे और बड़ी डिस्प्ले के साथ लांच हुअा यह मिड-रेंज स्मार्टफोन

8/17/2018 1:22:13 PM

जालंधर- Motorola ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto P30 को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और Android 8.0 Oreo आधारित ZUI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Moto P30 की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,400 रुपए) है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं मोटो पी30 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,400 रुपए) है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। फिलहाल Moto P30 को चीन में लांच किया गया है। भारत में इस स्मार्टोफोन की लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

स्पेफिकेशन्स

Moto P30 के स्पेफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच की फुल एचडी+, ड्यूल सिम सपोर्ट, बैटरी 3,000 एमएएच और रियर कैमरा के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए Moto P30 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर एफ/1.8 है, वहीं दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा जिसका अर्पचर/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए Moto P30 में ड्यूल-बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 एलई, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएमका ऑडियो जैक मिलेगा।

Jeevan