प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य करेगा यह सूक्ष्म रोबोट

4/22/2018 12:18:42 PM

जालंधर- अाज के समय में वैज्ञानिकों ने एेसे कई अविष्कार किए हैं जिन्होंने हमारे रोजमर्रा के जीवन को बेहद अासान बना दिया है। इसी के तहत वैज्ञानिकों ने एक एेसा नया सूक्ष्म रोबोट तैयार किया है जोकि भूकंप जैसी अापदाअो के समय मलबे के नीचे दबे जीवित लोगों को ढूंढ सकने में मदद करेगा।

 

अमरीकी यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के असिस्टेंट प्रोफेसर कुनजिंयाग यू ने कहा, यह रोबोट वातावरण के बदलाव को समझ लेता हैं और काम के अनुरूप खुद को ढाल लेते हैं।" 

 

बता दें कि बेहद पतले और आकार बदलने वाले सेंसरों से बना यह रोबोट इलेक्ट्रॉनिक और तापमान के प्रति संवेदनशील कृत्रिम मांसपेशियों को चालू कर सकता है जो वातावरण के लिहाज से खुद को ढाल लेती हैं। इसके अलावा अाने वाले समय में इस रोबोट को प्राकृतिक आपदाओं और जंग के मैदान में राहत व बचाव कार्यो में भी  शामिल किया जाएगा। 

Punjab Kesari