कैमरे की तकनीक को नैक्स्ट लैवल पर ले जाएगा पहला 120 मैगापिक्सल सैंसर (देखें वीडियो)

4/3/2018 10:59:23 AM

जालंधर : कैमरे की तकनीक को और बेहतर बनाने व नैक्स्ट लैवल पर ले जाने के लिए पहला 120 मैगापिक्सल सैंसर तैयार किया गया है। यह 120MXS CMOS सैंसर 13,280 × 9,184 रैजोलूशन की वीडियो रिकार्ड करता है जिसमें जूम करने पर बारीक से बारीक ऑब्जैक्ट को भी आसानी से देखा जा सकता है। 

 

60 गुणा ज्यादा डिटेल्स को रिकार्ड करता है यह सैंसर
इसकी निर्माता कम्पनी कैनन ने दावा किया है कि यह 1080P सैंसर 60 गुणा ज्यादा डिटेल्स को रिकार्ड करेगा। कम्पनी ने इस सैंसर की क्षमता को दिखाने के लिए स्टेडियम की एक वीडियो रिलीज की है जिसमें जूम करने पर लोगों के चेहरे को भी आसानी से साफ-साफ देखा जा सकता है। 

 

10 fps पर प्ले होगी 13K वीडियो  
इस सैंसर से 13K  वीडियो को रिकार्ड किया जा सकता है जो 10 फ्रेम प्रति सैकेंड की स्पीड से प्ले होगी। इससे बनाई गई वीडियो का आऊटपुट फॉर्मैट 90 MB/s की स्पीड से प्ले होगा यानी यह 9MB पर फ्रेम मैमोरी पर रिकार्ड होगा। कैमरे की दुनिया में इस तरह का अधिक क्षमता वाला सैंसर बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस सैंसर का उपयोग स्टेडियम में वीडियो रिकार्ड करने के लिए किया जाएगा।

Punjab Kesari