जल्द Instagram में शामिल होगा यह खास फीचर

3/3/2018 7:00:09 PM

जालंधर- फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम मेें जल्द ही वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर आ सकता है और कंपनी ने इसकी टैस्टिंग भी शुरु कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक एक न्यूज वेबसाइट को 'वीडियो' और 'ऑडियो' का आईकॉन दिखाई दिया है। इंस्टाग्राम पर किसी को कॉल करने के लिए आपको चैट बॉक्स ओपेन करना होगा, फिर 'वीडियो' और 'ऑडियो' आईकॉन पर क्लिक करके आप बात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि स्नैपचैट के टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम यह फीचर ला रहा है।

 

PunjabKesari

 

वहीं इससे पहले कंपनी ने अपने प्लेटफार्म में एक नया फीचर एड किया है, जो यूजर्स को 'स्टाकर्स' के बारे में नोटिफाई करेगा। जैसे इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी डालते हैं, तो वह 24 घंटे बाद हट जाती है। जिस तरह अगर आपकी स्टोरीज को कोई देखता है, तो आपको शो होता है, ठीक उसी तरह स्क्रीनशॉट्स लेने वाले का भी पता चल जाया करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static