Gmail में शामिल होने जा रहा है यह कमाल का फीचर
7/30/2018 5:25:46 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल जीमेल के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर पेश करने वाली है। नए फीचर से यूजर्स अपने ईमेल शेड्यूल कर सकेंगें। जानकारी के मुताबिक पब्लिकेशन को जीमेल के v8.7.15 एपीके वर्ज़न में एक कोड मिला है जिससे खुलासा होता है कि एंड्रॉयड यूजर्स जल्द ही जीमेल में ईमेल शेड्यूल कर पाएंगे। हालांकि, यूजर्स अभी भी कुछ तरीके अपनाकर ईमेल शेड्यूल कर सकते हैं, लेकिन डिफॉल्ट नए फीचर के आने से शेड्यूल करना तेज और आसान होगा।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि मिले कोड में 'schedule send' शब्द का इस्तेमाल बार-बार किया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल मैन्यू स्क्रीन पर टैप करके किया जा सकेगा। इस लिंक पर क्लिक करके यूजर्स उस समय और तारीख को चुन सकते हैं जबकि वह मेल को भेजना चाहते हैं।
अापको बता दें कि पिछले हफ्ते कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने एंड्रॉयड P के फाइनल डिवेलपर प्रिव्यू को पेश करना शुरू कर दिया है। एंड्रॉयड P डिवेलपर प्रिव्यू 5 या बीटा 4 सबसे स्टेबल वर्जन है और अगले महीने फाइनल लांच से पहले आप इसे ट्राई कर सकते हैं। मौजूदा समय में एंड्रॉयड P बीटा 4 गूगल पिक्सेल, पिक्सेल XL, पिक्सेल 2 और पिक्सेल 2 XL में उपलब्ध है।