बांस से बनी है ये शानदार इलैक्ट्रिक बाइक, टॉप स्पीड 120 kmph

4/16/2018 1:01:10 PM

जालंधर- दुनियाभर में इस समय इलैक्ट्रिक वाहनो के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए फिलिपींस की एक मोटरसाइकल निर्माता कंपनी Banatti ने अपनी एक खास इलैक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। इसकी बॉडी को बांस की मदद से डिजाइन किया है और तकरीबन 6.5 किलोग्राम बांस इस्तेमाल किया गया है। इस नई बाइक का नाम Green Falcon है। बता दें कि ग्रीन फैल्कन अभी कॉन्सेप्ट मॉडल है और मार्केट में इसका प्रॉडक्शन मॉडल भी जल्द ही आ सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
 

 

फीचर्स

इस नई इलैक्ट्रिक बाइक की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस बांस वाली इलैक्ट्रिक बाइक की सिंगल चार्जिंग पर रेंज 43 से 49 किलोमीटर की है। बाइक में फाइबरग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है जोकि इसे और भी हल्का बना रहा है।
 

 

इसके साथ ही कंपनी ने अपनी बाइक में आराम का भी खास ख्याल रखा गया है। बांस से बनी सीट पर लेदर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक म्यूजिक सिस्टम भी है जो कि राइडर्स को संगीत का अनुभव देगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि लांच के बाद इस बाइक का राइडर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 

 

Punjab Kesari