यह है भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, देखें वीडियो

8/18/2020 6:16:06 PM

ऑटो डैस्क: भारतीय स्टार्टअप कंपनी eMotion (ईमोशन मोटर्स) ने देश की पहली गियर वाली इलैक्ट्रिक बाइक को तैयार कर इसकी टैस्टिंग शुरू कर दी है। इस बाइक को कंपनी सितंबर 2020 में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। इस बाइक को दो वेरिएंट्स Surge 6K और Surge 10K में उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि इस बाइक को कंपनी अलगे साल लॉन्च करेगी।  

उम्मीद की जा रही है कि ईमोशन के बाइक 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं। सर्ज 10के की कीमत 10,000 रुपये अधिक हो सकती है।

 

दोनों मॉडल्स की कीमत में होगा काफी अंतर

कंपनी का कहना है सर्ज 6के फीचर्स और क्षमता के मामले में सर्ज 10के से कम होगी और इसकी कीमत भी कम ही रखी जाएगी।

टॉप स्पीड

सर्ज 6के की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी जबकि सर्ज 10 की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है।

दो गियरबॉक्स का विकल्प

सर्ज 6के में 3-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि सर्ज 10के में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

एक चार्ज में चलेंगी 200 किलोमीटर

इन इलेक्ट्रिक बाइक में 2.88 kWh की बैटरी लगाई गई है जो फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

3 घंटें में चार्ज हो जाएगी ये बाइक

इन बाइक्स को डीसी फ़ास्ट चार्जर की मदद से केवल 3 घंटे में ही पूरा चार्ज किया जा सकेगा।

बाइक्स के फीचर्स

इनमें 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्लाउड डाटा स्टोरेज, नेविगेशन, जियोटैगिंग समेत कई मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे।

बाइक की सुरक्षा के लिए इसमें एंटी थेफ्ट आलम और स्मार्ट की जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Hitesh