चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने की भारत में पहली 5G कॉल

11/27/2021 1:11:21 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने हैदराबाद स्थित की-साइट सॉल्यूशन की 5G लैब से सफलतापूर्वक पहली 5G VoNR कॉल कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। जानकारी के लिए बता दें कि ये 5G VoNR (Voice/Video on New Radio) कॉल कंपनी की नई Reno 6 सीरीज से की गई है। ओप्पो इंडिया के R&D हेड Tasleem Arif ने कहा है कि हमारी टीम 5G तकनीक पर काम कर रही है, ताकि भारतीय ग्राहकों को बेहतर 5G तकनीक का अनुभव दिया जा सके।

कैसे काम करती है VoNR तकनीक
आपको बता दें कि VoNR एक वॉयस ओवर 5G न्यू रेडियो कॉल होती है जोकि 5G नेटवर्क के SA आर्किटेक्चर का उपयोग कर की जाती है। साधारण कॉल सुविधा की तुलना में VoNR बेहतर साउंड और हाई क्लैरिटी के साथ वीडियो प्रदान करती है।

भविष्य के 5G नेटवर्क के प्राथमिक आर्किटेक्चर में से एक SA आर्किटेक्चर (SA नेटवर्क) को बताया गया है और अब दुनियाभर के ऑपरेटर्स इन दिनों SA नेटवर्क पर ही 5G तकनीक की टेस्टिंग करने में जुटे हैं।

 

Content Editor

Hitesh