टोयोटा की इस कार को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

5/14/2018 3:57:28 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की कार रश का हाल ही में क्रैश टेस्ट हुअा है। ASEAN NCAP रेटिंग में दक्षिण पूर्वी एशियाई मार्केट्स के लिए बनी यह कार सुरक्षा मानकों पर काफी बेहतर साबित हुई है। इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। किए गए टैस्ट में इस कार को अडल्ट, चाइल्ड प्रोटेक्शन और सेफ्टी सिस्टम्स के मामले में ओवरआॅल 100 में से 84.03 पॉइंट मिले हैं। बता दें कि टोयोटा ने अपनी इस कार में 6 एयबैग्स, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो इसे काफी सुरक्षित बनाते हैं। 

 

 

Toyota Rush

अापको बता दें कि टोयोटा ने अपनी इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन अधिकतम 105hp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और अॉपशन के तौर पर 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

 

 

वहीं टोयोटा यारिस को कुछ देशों में वायोस नाम से भी बेचा जाता है। दूसरी तरफ भारत में अभी इस कार के लांच होने संबंधी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

 

 


 

Punjab Kesari