3 सितंबर को लांच होगी Mahindra की यह शानदार कार

8/19/2018 11:38:06 AM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा मार्केट में अपनी नई कार Marazzo को लांच करने वाली है। वहीं इस कार की लांचिंग डेट का खुलासा हो गया है, कंपनी इसे 3 सितंबर 2018 को लांच करेगी। यह एक एमपीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल है।Marazzo महिंद्रा की पहली ऐसी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की गाड़ी होगी जो कि चेन्नई स्थिति रिसर्च वैली और नॉर्थ अमरीकन टेक्निकल सेंटर के साझा सहयोग से तैयार होगी। Marazzo MPV भारत में 7 सीटर और 8 सीटर आॅप्शंस के साथ आएगी। इसमें फोल्डेबल सीटें होंगी।गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ पुर्जों को शार्क डिजाइन दी गई है। बता दें कि मराजों का अंग्रेजी में मतलब शार्क है।

1.5 लीटर डीजल इंजन 

Marazzo में महिंद्रा का नया 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जोकि 121 हॉर्सपावर की पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

शानदार केबिन

इस नई कार में ब्लैक कलर का टी शेप वाला डैशबोर्ड होगा जोकि फॉक्स एल्युमिनियम इंसर्ट्स से लैस होगा। इसमें 7.0 इंच की टचस्क्रीन, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एसी वेंट्स आदि फीचर भी होंगे। लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल्स, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रॉजेक्टर हेडलैम्प, डे - टाइम रनिंग लाइटें शामिल होंगी।

सेफ्टी फीचर्स 
इसके अलावा कार के सभी वेरियंट्स में एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे आदि सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Jeevan