Geneva Motor Show 2018: अग्रैसिव डिजाइन के कारण आकर्षण का केन्द्र बनी यह कार

3/14/2018 10:11:07 AM

जालंधर : स्विडिश की हाई परफोर्मेंस स्पोर्ट्स कार्स निर्माता कम्पनी Koenigsegg ऑटोमोटिव ने 2018 जेनेवा मोटर शो में ऐसी शानदार कार को लॉन्च किया है जिसे एक बार मात्र देखने के लिए ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस Regera नामक कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह दो सोर्सिस से पावर लेकर महज सिर्फ 20 सैकेंड में कार को 0 से 400 की स्पीड तक पहुंच जाती है। इसमें 1,100 हार्सपावर पैदा करने वाले V8 इंजन व फोर्मूला ग्रेड 1 से बनाई गई 670 हार्सपावर पैदा करने वाली बैटरी को इसमें लगा कोईनीसिग (Koenigsegg) डायरैक्ट ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है जो दोनो से पावर को इक्ठा कर कार को रफ्तार पकड़ने में मदद करता है।

 

 

यह कार अंदर से लग्जरी है लेकिन यह ट्रैक पर बेहतरीन परफोर्मेंस देती है। कम्पनी ने दावा किया है कि इसे 150 से 250 किलोमीटर की स्पीड़ पकड़ने में महज 3.2 सैकेंड का ही समय लगता है। पिलगाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इस कार के सिर्फ 80 यूनिट ही बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि इस ब्रांड की कार खरीदने में पहले खरीदार को 4 वर्षों का वेटिंग टाइम लगता था, लेकिन इवेंट में कम्पनी ने बताया है कि अब से कार की डिलीवरी 1 से 2 वर्ष के बीच की कर दी जाएगी।
 

Eva