BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहा है 1500 GB डाटा

5/18/2018 8:31:07 PM

जालंधर- टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब ब्रॉडबैंड की जंग शुरू होने वाली है। प्राइवेट ब्रॉडबैंड ऑपरेटरों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने अपने एक प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने 4,999 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है और इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को अब 1500 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 100 एमबीपीएस की होगी। हालांकि ये बदलाव चेन्नई सर्किल में किया गया है। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 2Mbps की स्पीड पर डाटा मिल रहा था।

 

BSNL इस प्लान में सिर्फ डाटा ही नहीं देगा बल्कि कंपनी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मुफ्त में BSNL नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा भी देगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को एक फ्री ईमेल आईडी दे रही है, जो 5एमबी फ्री स्पेश के साथ आती है। वहीं कंपनी ने 4999 रुपए के प्लान के अलावा कंपनी ने 5 अन्य प्लान भी पेश किए हैं। ये प्लान 999 रुपए से लेकर 2999 रुपए तक के हैं। कंपनी ने इन सभी प्लान्स में भी बदलाव किए हैं।

 

999 रुपए में चेन्नई सर्किल में कंपनी 60Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दे रही है। इस स्पीड में सिर्फ 250GB डाटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाएगी।1299, 1699, 1999 और 2999 रुपए के प्लान में 80Mbps की स्पीड दी जा रही है। जिसमें 1299 रुपए के प्लान में यूजर्स को 400GB डाटा, 1699 रुपए के प्लान में 550GB डाटा, 1999 रुपए के प्लान में 800GB डाटा और 2999 रुपए के प्लान में 900GB डाटा मिल रहा है। डाटा सीमा समाप्त होने के बाद यूजर्स को 2Mbps की स्पीड मिलेगी। बता दें कि बीएसएनएल के इन प्लान्स का मुकाबला एयरटेल और जियो से होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static