चुपके से आपके व्हाट्सएप्प की जासूसी कर रहा है यह एप्प

3/31/2018 1:19:59 PM

जालंधरः टेक बाजार में 'चैटवॉच' नामक एक नई एप्लीकेशन आई है। यह एप्प वॉट्सएप्प के पब्लिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टेटस फीचर का इस्तेमाल करता है और इसके जरिए दूसरे लोग जान सकते हैं कि आप कब रोजाना ऑनलाइन हो रहे हैं। इस एप्प के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि आपके दो अलग-अलग वॉट्सएप्प कॉन्टैक्ट्स आपस में चैट कर रहे हैं या नहीं। 

 

Chatwatch app:

 

रिपोर्ट के मुताबिक, 'चैटवॉच का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों, परिवार और एंप्लॉयी की वॉट्सएप्प पर की जाने वाली ऑनलाइन/ऑफलाइन ऐक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। यहां तक कि अगर उन्होंने अपना 'लास्ट सीन' हाइड भी कर रखा हो तो आप जान सकते हैं कि वह कब ऑनलाइन हुए। 

 

आपको बता दें कि भारत में इस एप्प को एंड्रॉयड पर इस्तेमाल करने के लिए आपको 2 डॉलर (लगभग 140 रुपए) देने होंगे। जानकारी के मुताबिक, यह एप्प रिजल्ट देने से पहले लगभग 24 घंटे का समय लेता है। बता दें कि इस एप्प को सबसे पहले आईओएस प्‍लेटफॉर्म पर लांच किया गया था, लेकिन बाद में इसे एप्‍पल स्‍टोर से वापस हटा लिया गया था। वहीं, अब चैटवॉच एप्प एंड्रॉयड के लिए प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।
 

Punjab Kesari